1. The Great Big Must Read List : Find Interesting Book Suggestions
    Dismiss Notice
  2. Have an Interesting Snippet to Share : Click Here
    Dismiss Notice

Raiders Of The Labyrinth भूलभुलैया का रहस्य 1

Discussion in 'Books & Authors in Regional Languages' started by sanjeevini, Sep 24, 2016.

Tags:
  1. sanjeevini

    sanjeevini New IL'ite

    Messages:
    2
    Likes Received:
    0
    Trophy Points:
    1
    Gender:
    Male
    PROLOGUE

    Nalanda University : Date Unknown

    आज Nalanda University का Abbott अपने Room में टहल रहा था | उसका Room tamra-patron से भरा हुआ था | वह बार-बार समय देख रहा था |जल्द ही वह यादो में खो गया |

    Wheel छुपाने का decision अच्छा था | यह सलाह उसे Kharnaripa ने दी थी | ये उसके लिये आसान नहीं था | Wheel उसके scientific life की सबसे बड़ी achievement थी |

    पर अंत में उसे मानना पड़ा की गलत हाथों में wheel दुनिया का विनाश कर देगी |वह खुद भी monks में बदलाव आता देख रहा था | लालच बहुतों पे हावी हो रहा था | उसने god से Kharnaripa के लिये pray किया | वह रात को wheel ले कर निकल गया था |

    यादो में खोये होने की वजह से उसने footsteps की आवाज तब तक नहीं सुनी, जब तक वह Door तक न आ गये | वह समझ गया की उसका अंत आ गया है |

    वह अपनी हालात के लिये खुद जिमेदार था | उसने campus में rumors सुने थे | Kharnaripa ने भी उसे साथ चलने को कहा था | पर वो इस जगह को जिंदगी से ज्यादा प्यार करता था | उसका ये भी मानना था की wheel Monastery में ज्यादा safe है | उसे गलती का अहसास हुआ | Greed is Truly- Destructive.

    12 monks door पे खड़े थे | उनका Leader मुस्कुरा रहा था |

    वो अंदर आया और उसने बहुत ही calm voice में कहा : “हमें सिर्फ wheel चाहिये | हम तुम्हे नुकसान नहीं पहुँचाना चाहते |"

    वह भी मुस्कुराया |

    “जो करना है , करो | पर मैं तुम्हे wheel नहीं दे सकता| “

    12 Monks के Leader ने उसकी तरफ देखा | कुछ लोगो के ऊपर - threat or torture - काम नहीं करते | ये उसमे से एक था | उसने तुरंत Decision लिया | वो तेजी से आगे आया | उसने अपने robe के अंदर से dagger निकाला | फिर उसने dagger सीने के पार कर दिया | दूसरे वार की जरुरत नहीं थी |

    फिर थोड़ी देर तक वह tamra-patron में ढूंढता रहा | पर उसे वह नहीं मिला जिसकी उसे तलाश थी | वह बाकियों की तरफ मुड़ा |

    " इसने wheel कही छुपा दिया है | पता लगाओ की Monastery से कौन - कौन गायब हैं | जल्दी |”

    Hillwood Museum, Washington DC 1992

    एक 40 साल का आदमी अपने बेटे के साथ Catherine The Great के famous Easter egg को देख रहा था |

    उसने अपने बेटे से कहा " Boshay, ये सबसे famous Easter eggs में से एक है | यह Henrick Wingstorm ने 1914 में NICOLAS II के लिये बनाया था | तुम बता सकते हो की इस EGG में कौन सा surprise छुपा है ? "

    Boshay ने कहा -" कुछ भी नहीं | "

    हर Faberge egg के अंदर एक secret छुपा होता है | पर इस Faberge egg के अंदर का secret – कुर्सी पे बैठी Catherine The Great गुम हो चुकी थी |

    Boshay के पिता को कोई आश्चर्य नहीं हुआ | वह अपने बेटे को प्रतिभा से वाकिफ था | Boshay ने सिर्फ 2 साल उम्र में trolley पे बैठे हुए supermarket में अपनी माँ के ख़रीदे हुए सामानों का total बता दिया था | पिछले साल उसने third degree equation solve कर के अपने math teacher को हैरान कर दिया था | Boshay में inherent ability थी - दूसरों को intellectually inferior feel कराने की |

    Boshay ने feel किया की उसके पिता वापसी में चुपचाप थे | उसने अपनी माँ को याद किया | वह अपनी माँ के ज्यादा करीब था | लेकिन वो अभी Vienna , Austria में अपने art house tour पे गई हुई थी | वो चुपचाप window के बाहर देखने लगा |

    इस बीच उसका पिता एक ही बात सोच रहा था -" जो हजारो सालो में किसी ने नहीं किया - वो Boshay कर सकता है | अंत में उसने मन बना लिया - वो Boshay के साथ secret share करेगा |

    घर पहुचने कर उसने अपने personal safe को खोला | उसने safe से एक parchment निकाला और Boshay को दिखाया |

    Parchment के center में yellow lines से एक labyrinth बना हुआ था | Labryrinth के left में deer और right में elephant बने हुये थे | Boshay ने अपनी memory को scan किया | उसने यह diagram पहले कभी नहीं देखा था |

    उसके पिता ने मुस्कुराहट के साथ कहा - “ ये हमारी family heritage है “

    Boshay ने अपनी आँखो को पिता से मिलाया और पूछा -" कैसी family heritage ? “

    " यह map है एक great secret का - एक ऐसा secret जो तुम्हे दुनिया का सबसे powerful आदमी बना सकती है | “

    “कैसा secret, dad ? “

    “एक wheel .”

    Malacca Road Police Station, Goa : 2010

    Lockup के अंदर तीन लड़के बैठे थे - Gautam Anirudh, Amit Shashtri, Jugal Kishore उर्फ़ JK | तीनो Engineering College के final semester में थे | इन तीनो ने Deltin Royale Casino में 7 crore रूपये गलत तरीके से जीते थे |

    उनके बचने की उम्मीद नहीं थी | रकम बहुत बड़ी थी ,Casino Goa के MLA के भाई की थी सबसे बड़ी बात - तीनो अपना जुर्म कबूल कर चुके थे | तीनो ने बचने की उम्मीद छोड़ दी थी | Charge-sheet होना, college से निकाला जाना और जेल जाना तय था |

    जब Police Constable ने उन्हें बताया की वो अपने Home call कर सकते हैं तो Gautam और JK ने मना कर दिया | Gautam की अपने parents से नहीं पटती थी | JK माँ बाप का रोज़ - रोज़ का भाषण सुनने से third degree ज्यादा पसंद करता |

    जब Amit Shashtri phone करने गया तो उन्हें हैरानी नहीं हुई | वो जानते थे की वो अपने grandfather को call करने वाला था | इस मौके पे अपने बाप को कौन call करता |

    Amit Shashtri ने अपने grandfather को पूरी बात बताई | Phone रखने के बाद Vinayak Shashtri चिंतित था | वह जानता था की मामला गंभीर है | Police का case काफी मजबूत था |

    अब एक ही आदमी उसकी मदद कर सकता था | नंबर उसे याद था | पर call करना मना था | पर ये एक emergency थी | 3 ring के बाद Kathmandu में phone उठाया गया | Vinayak ने phone पे सब कुछ बताया |

    अगले आधे घंटे में तीन लोगों के phone की घंटी बजी - पहले ruling party के cabient minister की ,उसके बाद Goa के chief minister की - और अंतिम call Goa के police commissioner के लिए था |

    तीनो हैरान थे | Police commissioner खुद उनसे मिलने आया था | उसने बताया की Casino के मालिक ने case वापस ले लिया है | वह उन्हें खुद बाहर तक छोड़ने आया |

    JK ने Amit के grandfather को stud कहा | पर सबसे ज्यादा हैरान खुद Amit था | वह जानता था की उसके grandfather एक retired school teacher हैं - और कुछ भी नहीं |

    Jayaratne Suicide Case - Colombo : 2013

    Jayaratne Srilanka के सबसे famous antique collectors में से एक था । कल रात उसके flat में गोली की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने police को बुलाया था । जब police दरवाजा तोड़कर अंदर गयी तो उन्हे Jayaratne की लाश और एक suicide note मिला था ।

    Suicide Note के अनुसार कुछ दिनों पहले उसे अपनी पत्नी Anu के John William के साथ अवैध संबंध का पता लगा था । नफ़रत ने उसे अंधा कर दिया ।उसने एक plan बनाया । एक दिन long drive पे उसने अपनी पत्नी Anu और John William को बुलाया । Car में उसने rare wine दोनों को offer की । Wine पीने के कुछ ही देर के बाद दोनो होश खो बैठे ।

    Tv पर anchor कह रही थी । “ Jayaratne के suicide note की आखिरी line है - मैंने उन्हें वहाँ भेज दिया - जहाँ से वो कभी वापस नहीं आयेंगे । इससे ये तो पता लगता है की Jayaratne ने दोनो की हत्या कर दी । पर इससे ये पता नहीं लगता की कैसे । Colombo Police अभी तक लाश ढूंढने में नाकामयाब रही है । एक और अजीब बात यह है की उनके antique collection की सबसे खाश चीज - Persian Gulf में मिला नायब मोती - Mehtaab Zia (Mountain Light) - भी गायब है । “

    Channel का reporter Jayaratne की महिला पड़ोसी से बात कर रहा था ।

    “ आप कुछ बता सकतीं है ? “

    “ये तो होना ही था । John William एक playboy था । Jayaratne भाई साहब के absence मे आता जाता रहता था । “

    “ और Mehtaab Zia ? “

    “ मुझे लगता है Anu ने वो John William को दिया होगा । “

    Chennai Airport : 2015

    रात के 9 बजे Indian Airlines की Colombo से आने वाली Flight Chennai के ऊपर चक्कर लगा रही थी | जैसे ही "Fasten Seatbelts" का Sign चमका , 7A seat पे बैठे यात्री ने चैन की साँस ली | सिर्फ 20 minute और उसने मन ही मन कहा |

    उसने अपने jacket की pocket से एक ticket निकाला और उसे कुछ देर तक देखता रहा | ये Morning 5 बजे की flight की ticket थी – Chennai से Kathmandu जाने के लिये | उसने धीरे से कहा - “Last Flight, Last Bloody Flight |”

    वह उस ज़माने से था जब Air Travel का मतलब अपने साथी यात्रियों के साथ गप्पे लड़ाना, Air hostess के साथ flirt करना , आसमान में cigarette पीना और बिलकुल आखिरी Minute पे Plane पकड़ना हुआ करता था |

    उसने अपने आप को Console किया | आज के बाद उसे Flight नहीं पकड़नी होगी | अगली Flight उसकी आखिरी Flight थी |

    20 Minute के बाद वो Arrival Gate से बाहर आया | उसके पास Luggage के नाम पे सिर्फ एक Briefcase था | उसने Parking Lot की तरफ चलना शुरू किया | Parking Lot P1 पे खड़े Black Limousine में वो बैठा |

    जब Car Parking Lot से निकली तो उसने अपने Briefcase से एक Box निकाला | उसने Box को खोला | BOX के अंदर तीन चीजें थी - एक Blue Box, एक Photograph और एक Letter |

    उसने Jacket की जेब से Pen निकाला और Letter पढ़ना शुरू किया | उसने कुछ जगहो पे Letter में Changes किये | उसने फिर से Letter पढ़ा | अब वो Satisfied था |

    उसने Photograph निकाला | उसने उसमे खड़े लोगो और Palace को देखा | वह मुस्कुराया| उसने Photograph और Letter को Box में रख दिया |

    Briefcase बंद करने के बाद उसने Window से बाहर देखा | वह इस जगह को काफी मुश्किल के बाद पहचान पाया | समय के साथ बहुत कुछ बदल गया था | अब यह शहर से दूर कोई शांत जगह नहीं था | चारो तरफ ऊँची इमारते , नए Flyovers और बहुत सारी Cars थी - जो Bumper–To-Bumper Traffic में चल रही थी |

    उसने अपनी Watch की तरफ देखा | जल्द ही कार सही जगह पहुँचने वाली थी | उसने गहरी साँस ली और आँखे बंद कर ली |15 Minute के बाद Car रुकी |

    उसने Driver को Car के पास Wait करने को कहा | वह कार से उतरा | उसने तेज कदमो से चलते हुए सडक पार की | वह जल्द ही अंधरे में खो गया | Driver को इस यात्री का Behavior अजीब लगा | पर उसे car चलाने के पैसे मिलते थे सवाल पूछने के नहीं |

    June 2016 : Bangalore

    Day 1 : Chase for Tower 13

    Gautam अपने beanbag पे बैठा हुआ Painted 2 movie देख रहा था । एक cigarette butts से भरी ashtray floor पे रखी थी । आज कल Gautam का यही routine था | सोना , cigarette पीना और Pirate Bay से download करके movies देखना - खास कर के Wuxia Films.

    उसी समय door bell बजी और वो चौक गया । वो किसी को expect नहीं कर रहा था । आज कल सिर्फ Amrita उस्से मिलने आती थी । पर कल शाम की लड़ाई के बाद उसके आने के chances zero थे ।

    Bell सिर्फ से बजी | न चाहते हुए भी Gaurtam को उठना पड़ा ।उसने door खोला । एक 50 साल का आदमी black suit पहने खड़ा था । वह छोटी height का था और उसने french beard रखी थी । उसके हाथ में एक briefcase था । Gautam उसे पहचानता नहीं था ।

    “ Hello, उस आदमी ने कहा, मैं Gautam को ढूंढ रहा हूँ । “

    “ मै ही Gautam हूँ । “

    “ Gautam मेरा नाम Ashwin है । मै Mumbai की Law firm Saxena & Saxena में Advocte हूँ । क्या मै अंदर आ सकता हूँ ? "

    “ Please forgive my rudeness, Gautam ने कहा , पर क्या हम एक दूसरे को जानते हैं ?”

    “ Personally तो नहीं । पर मै Mumbai से Bangalore आपका case ही discuss करने आया हूं ।“

    Gautam हैरान था । उसने Advocate Ashwin को अंदर बुलाया । Living room में दो beanbag और एक coffee table था । Advocate Ashwin ने beanbag पे बैठने के बाद अपना briefcase खोला । उसमे से एक notebook निकाला । कुछ पन्ने पलटने के बाद वह एक जगह रुका ।

    " क्या Anil Anirudh आप के पिता थे ?” “ हाँ । “

    “ क्या आप Kashmiri Brahmin हैं ?”

    Gautam ने हाँ में सर हिलाया ।

    “आप की grandmother का शादी के 10 साल बाद divorce हो गया था । आपकी grandmother ने Kashmir आपके dad के साथ छोड़ दी और Bangalore में settle हो गयीं । “

    Gautam के चेहरे पे आश्चर्य की लकीरें दिख रही थी ।

    “ आप ये सब सवाल क्यों पूछ रहे है ? आप ये सब चीजे कैसे जानते हैं ?”

    Advocate Ashwin ने briefcase से एक photo निकाला और Gautam को दिया । ये एक black & white photograph थी जो समय के साथ पीली पड़ गई थी । Photograph में एक लंबा आदमी हाथ में ग़ांधी टोपी पकडे खड़ा था । Gautam photo देख कर आश्चर्य में पड़ गया । Photograph में जो आदमी था । वो उसके बिलकुल older version की तरह था ।

    “ ये कौन हैं ?”

    Advocate Ashwin ने मुस्कुराते हुए कहा - " ये आप के Grandfather हैं ।"

    “ Oh! कहाँ हैं वो ? “

    Advocate Ashwin के चेहरे को expression गंभीर हो गया ।

    उसने grave tone में कहा -" पिछले हफ्ते उनकी मौत हो गई । उन्होंने अपने will के लिये हमारी firm को चुना था । "

    “ Mr Ashwin क्या will में मेरा ही नाम वारिस के तौर पे है ?”

    “ कोई शक नहीं । “

    Advocate Ashwin ने एक form दिया - Gautam को sign करने को । ये custody release form था । Gautam ने चुपचाप sign कर दिया । Advocate Ashwin ने briefcase से एक gray color का envelope निकाला और उसे table पे रख दिया ।

    “ ये बात अजीब है । पर उनकी Will किसी जमीन जायदाद के बारे में नहीं है । वो चाहते थे की आप को ये Envelope दे दिया जाये ।“

    Gautam का चौंका हुआ चेहरा देख कर Advocate Ashwin मुस्कुराया ।

    “ हम Wills और Probate Services में NO 1 law firm हैं | Generally हम बाहर के clients नहीं लेते । पर इस case में ऊपर से pressure आया था । हमारे एक partner पिछले साल उनसे मिलने Kathmandu के पास के एक गांव में गए थे ।उन्होंने insist किया था की ये envelope हमारी firm का कोई partner आकर आपके हाथो मे देगा ।कुछ और भी शर्ते थी । हमारी firm ने उनसे 1 Crore legal fees charge की थी । हम हैरान थे की Nepal के किसी village में रहने वाले के पास इतने पैसे होंगे । मेरा ख्याल हैं की इस envelope में कुछ important चीज हैं - शायद बहुमूल्य । “

    दो words - एक crore - ने Gautam को Truck की तरह धक्का मारा । वो Advocate Ashwin की तरफ देखता रहा ।

    “ मैं चलता हूँ । दो घंटे बाद की return flight हैं । “

    Gautam ने हाँ में सर हिलाया ।

    “ मैं envelope को ध्यान से रखूँगा । पर क्या आप अपने record में फिर से एक बार check कर सकते हैं की envelope मेरे लिये ही है ।“

    Advocate Ashwin मुस्कुराया ।

    “Gautam इतनी बड़ी amount इस लिये charge की गयी थी ताकि envelope right time पे right person के पास पहुंचे ।“

    उसने Gautam को अपना visiting card दिया ।

    “ आपको कोई भी query हो - कभी भी - मुझे email कर दीजिये ।“

    5 minute के बाद Gautam envelope को हाथो में लेकर देख रहा था । यह एक 6 inch by 4 inch का hard paper से बना envelope था । Front side पे कुछ नहीं लिखा था । Backside पे 15 /03 /10 लिखा था ।

    क्या यह Date हैं ?

    Date के आगे arrow क्यों हैं ?

    उसने paper knife से envelope को खोला । Envelope खुलने के बाद वो surprise हो गया । उसमें एक folded paper और एक key था । पहले उसने key को देखा ।ये एक अजीब तरीके की key थी । Key का bow circular की जगह rectangular था । Key में cuts नहीं थे । Key के अंत में tip की जगह tube था । यह metal की बनी थी और भारी थी ।उसने ऐसी अजीब key पहले कभी नहीं देखी थी ।

    उसने key को रखा और paper की तरफ ध्यान दिया । उसपे लिखा था :

    TOWER 13 OF FIRST TELEGRAPH ।S YOUR NEXT JAUNT

    ASB / CHAPTER 8 NEAR DEAD CM ।S WHAT YOU WANT

    Gautam के दिमाग में प्रश्नों की झड़ी लग गई

    Dead CM क्या हैं ?

    ASB कौन सी BOOK का नाम हैं ?

    TOWER 13 से क्या मतलब हैं ?

    CHAPTER 8 में ऐसा क्या लिखा हैं ?

    गौतम Irritate हो गया । वह थक गया था । बहुत दिनों तक अगर Brain को इस्तेमाल न किया जाये तो वो कमजोर पड़ जाता हैं | कुछ ऐसा ही Gautam के साथ हो रहा था ।

    उसने अपने Grandfather को भी मन ही मन गाली दी । कौन सा Grandfather जिंदगी में अपने पोते से कभी नहीं मिलता और मरने के बाद will के नाम पर ऐसा मजाक करता हैं । उसने सोचा की वो बाद में इसके बारे में सोचेगा ।

    उसने Painted 2 फिर से चालू की । Film interesting थी । Heroine ने अपना दिल डायन को दे दिया था । पर लाख चाहने के बावजूद भी उसका दिमाग बार बार puzzle और key की तरफ जा रहा था । उसने movie बंद की ।

    उसने सोचा , ध्यान बटाने के लिये वो drive पे जायेगा| उसने Amrita को बुलाने की सोची । पर उसे याद आया की वो अभी Sandy के घर पर होगी ।

    आधे घंटे car चलाने के बाद भी Gautam के दिमाग से बात हट नहीं रही थी । Problem ये थी के उसके grandfather के बारे में जो लोग जानते थे - उसकी grandmother और parents - वो अब इस दुनिया में नहीं थे ।

    Cigarette खरीदने के लिये BTM junction पे उसने car रोकी । जब वो car की तरफ लौट रहा था तो उसे एक नाम याद आया - Vinayak Shashtri .

    Vinayak Shashtri family friend था । उसकी grandmother को Bangalore में settle करने में उसने बहुत मदद की थी । आज कल Vinayak Mysore में Amit Shashtri के साथ रहता था ।

    Gautam ने Amit को call किया । Amit काफी खुश था - Gautam की आवाज सुन कर । उसने कहा की वो free है ।

    Gautam ने call नहीं किया होता अगर उसे grandfather के बारे में जानने की दिलचस्पी नहीं होती । आजकल social interactions उसे काफी मुश्किल लगते थे । 3 sentence के बाद हर कोई जानना चाहता था की वो क्या कर रहा हैं । ये सच्चाई की वो कुछ नहीं कर रहा - लोगो को काफी परेशान करती थी । सच्चाई वो भी जानते थे ।पर शायद कुछ और सुनना कहते थे ।

    पर ये परेशानी Amit के साथ नहीं थी । Amit Gautam की जान पहचान में smartest लोगो में से था । उसके साथ वो अपनापन महसूस करता था । Amit एक idealist था । वो school college के दिनों से ही देश सेवा की बाते करता था । उसने college के बाद 3 साल America में एक firm में scientist के तौर पे काम किया था ।

    फिर एक दिन वह सब छोड़ कर India आ गया । उसने Mysore में गरीब बच्चो के लिये school खोला | वो अब पैसे नहीं बना रहा था ।पर उसकी जिंदगी का aim कभी पैसे बनाना नही था ।

    वो अपनी जिंदगी में खुश था ।उसका कहना था की जिंदगी में सिर्फ 6 चीजें जरुरी हैं – electricity, water, laptop, internet, beanbag,coffee - बाकी सब luxury है |

    Bangalore से Mysore की journey में आप बहुत से scenery देख सकते हैं । पर आज Gautam इन सब चीजों में interested नहीं था । वह तेजी से Mysore पहुंचना चाहता था । जहा भी overtake कर सकता था - उसने किया । यह तक की उसने blind spots पे भी car धीमी नहीं की । वह दो घंटो में Mysore पहुंचा।

    वहा से उसे 30 minute और लगे Ooty Road पे Amit के घर पहुँचने में । उसने car park की । Gate खोल कर उसने Veranda की तरफ चलना शुरू किया ।

    Amit ने उसे आते हुए देख लिया था ।

    “ तुम्हारे grandfather कैसे हैं ? “ Gautam ने पूछा |

    “ बीमार हैं । आखिरी दिन गीन रहे हैं ।”

    “ मुझसे बात कर पायेंगे ? “

    Amit मुस्कुराया , “ वह काफी खुश हैं । तुम्हारा इंतज़ार कर रहे हैं ।”

    Gautam ने चैन की साँस ली । Amit और Gautam stairs चढ़ कर second floor पे पहुंचे । Amit ने door पे knock किया ।

    “Amit ? “

    “हाँ | “

    “Gautam आया हैं | ”

    “ आ जाओ ।“

    Vinayak बिलकुल वैसा नहीं था जैसा Gautam ने उसे देखा था । बुढ़ापे और बीमारी ने उसे काफी कमजोर कर दिया था । वो bed पे pillows के सहारे बैठा था ।

    Gautam bed के पास रखे stool पे बैठ गया ।

    “माफ़ कर दीजिए । मुझे आपसे मिलने आते रहना चाहिये था ।“

    Vinayak मुस्कुराया | उसने कमजोर आवाज में कहा , " कोई बात नहीं । अच्छा लगा तुम आये ।"

    Amit ने Gautam के कान में कहा , "में नीचे हूँ | "

    Gautam ने door बंद होने का wait किया । “मुझे अपने Grandfather के बारे में जानना हैं । क्या आप उन्हें जानते थे ?”

    Vinayak ने हाँ में सर हिलाया । Gautam ने उसे सारी बात बताई - Advocate का आना , grandfather की death , Envelope , puzzle ,key | " Vinayak गौर से सुन रहा था । जब Gautam की कहानी खत्म हुयी ।

    Vinayak मुस्कुराया । "पहले ये बताओ की तुम उनके बारे में क्या जानते हो ? “

    “सिर्फ इतना की divorce के बाद से वो Nepal में रह रहे थे ।“

    “ Divorce सही शब्द नहीं है ।“

    “ मुझे Dad ने यही बताया था |”

    “या तो उन्हें पता नहीं था । या वो काफी bitter थे । वो एक sacrifice था । उन्होंने अपने प्यार और परिवार को Sacrifice कर दिया । तुम्हारी grandmother ने उन्हें support किया था ।“

    “पर क्यों ? “

    “एक बहुत पुराना secret हैं -एक Wheel - जिसके power का कोई अंत नहीं हैं । उसे पाने के लिये कुछ लोग प्रयास कर रहे थे । उसे रोकने की जरुरत थी । यह बहुत खतरों से भरा काम था । “

    “ क्या हैं यह Wheel ?”

    “ मुझे पूरा पता नहीं । बस इतना पता हैं की वो wheel किसी को मिलना नहीं चाहिए । “

    Vinayak ने Gautam की और देखा - उसे वही stubbornness , वही intelligent eyes दिखाई दी ।

    “तुम्हारे Grandmother की death के बाद , मैं उन्हें तुम्हारे बारे में जानकारी देता रहा था । Last letter छह महीने पहले आया था । बहुत खुश थे वह तुमसे । वो casino वाला किस्सा याद है ?”

    “हाँ जब आपने हमारी मदद की थी । “

    “ मैंने नही - उन्होंने मदद की थी | “

    Gautam surprise हो गया ।

    “ उन्होंने कहा था - जवानी है , जोश है , अच्छा है ।"

    Gautam हँसने लगा । Vinayak को अच्छा लगा ।

    “ कुछ याद है - grandmother के बारे में ? “

    “ सब कुछ । She was full of love . मेरा बचपन उनके साथ ही गुजरा था । वो रोज मुझे नयी नयी कहानियां सुनाया करती थी ।

    मुझे वो दिन अच्छे से याद है - जिस दिन उनकी death हुयी थी । वो काफी कमजोर थी । फिर भी मेरे साथ garden में आयी थी ।

    फिर उन्होंने clay से एक hawk बनाया । गजब की कलाकार थी वो | ऐसा लगा की वो hawk जिन्दा हो गया है । उन्होंने hawk की तरफ प्यार से देखा । फिर आंखे बंद करली - हमेशा के लिए । “

    Gautam की आवाज टूट रही थी , emotions हावी हो रहे थे ।

    Vinayak ने कहा, “ वो प्राथना कर रही थी । उन्हें पता था की उनका अंत आ गया हैं । वह hawk एक altar था । आत्मा को सीधे स्वर्ग तक ले जाने के लिये । उस altar को Syena-Citi कहते हैं । एक ज्ञान जो लुप्त हो चूका है । “

    Vinayak की आवाज काफी धीमी हो रही थी ।

    “ तुम्हारे grandfather बहुत ही kind और brave थे । वो हमेशा तुमसे प्यार करते थे । Duty और responsibility ने उन्हें मजबूर कर दिया । Follow the letter -make him proud । खतरे से सावधान रहना ।“

    Vinayak ने बोलना बंद कर दिया ।वो सो चूका था ।

    पर खतरा door तक पहुँच गया था । एक Chinese girl Gautam के door के बाहर खड़ी थी ।वह 6 feet की थी । उसने white jeans और blue shirt पहन रखा था । उसके कंधे पे kantha hobo bag था । उसने इधर उधर देखा । कोई नहीं था । उसने बालो से hairpin निकाल कर keyhole में डाला ।

    30 second में दरवाजा खुल गया । वह अंदर आई । उसने door बंद कर दिया । वह सीधे beanbag पे जा कर बैठी । Envelope coffee table पे रखा था । उसने envelope खोला और key को अपने हाथो में लिया ।

    वह मुस्कुराई । कुछ देर के बाद वह सावधानी से बाहर आई । उसने जैसे ही door बंद किया । उसे stair पे किसी के चढ़ने की आवाज सुनाई दी | 5 second के बाद Amrita उसके सामने खड़ी थी ।

    उसने जिंदगी में बहुत लड़कियॉ देखी थी पर इतनी beautiful girl कभी नहीं देखी थी । Perfectly spaced eyes - beautiful oval face - shoulder length hair – lovely eyes –long legs –lustrous hair – perfect breasts |

    Amrita ने पूछा , " यहाँ क्यों खड़ी हो ? “

    बहुत ही beautiful आवाज - एक पल के लिए तो वो jealous हो गयी । फिर उसने खुद को संभाला ।

    “ Madam - मै home made Incense बेचने आई हूँ । “

    Amrita ने उसके चेहरे को देखा । Face के Left side पर गहरा mark था - आँखों के नीचे से चेहरे के अंत तक ।

    Amrita ने कहाँ , “ जो यहाँ रहते है । वह यह कभी नहीं लेंगे । “

    “ आप को कैसे पता ? “

    Amrita जोड़ से हँसी । उसके दोनों गालो पे Perfect Dimples बने ।

    “ वो मेरा Boyfriend है । “

    “ तो आप ले लीजिये । “

    Amrita ने सोचा - उसकी माँ के लिये अच्छा रहेगा ।"Amrita ने door खोला। दोनों beenbag पे आमने सामने बैठे ।

    Amrita ने अपना Mobile Table पे रखा ।

    “ दिखाओ ? “

    Chinese लड़की ने अपने bag से incense stick और stand निकाला । उसने जलाया | 1 minute के अंदर Room में बहुत ही अच्छी खूशबू भर गयी । Amrita ने ऐसी अच्छी smell कभी inhale नहीं की थी ।

    “बड़ा अच्छा है । क्या है ? “

    “ Patchouli - मैंने खुद बनाई है |”

    Amrita ने चार Packets लिये । Amrita जब bag से पैसे निकाल रही थी । तब Chinese लड़की ने fridge की तरफ देखा । वो hall के अंत में था । उसने मन ही मन calculate किया - minimum 25 seconds.

    “ क्या एक glass पानी मिलेगा ? “

    “Sure.”

    Amrita जैसे ही पानी लाने के लिये मुड़ी, Chinese girl के हाथ तेजी से table की तरफ बढ़े।

    1.2.3……..21.22.23

    उसका काम हो गया । वह मुस्कुराई ।

    29.30.31.32

    Amrita मुड़ी । Amrita ने उसे पानी का glass दिया ।

    “ Thank you ,madam .”

    Amrita ने कहा," मैँ कोई Madam - Wadam नहीं हूँ - just Amrita | तुम्हारा नाम क्या है ? “

    वो इस सवाल के लिये तैयार नहीं थी ।

    “ Cho .”

    “Cho , तुम्हारा Bag बहुत ही Beautiful हैं |”

    Cho मुसकुराई |

    ” मेरे boyfriend ने दिया हैं । “

    जब Gautam ने flat का door खोला तो उसने देखा की Amrita अंदर Nagin देख रही थी । Amrita Gautam को देखकर मुस्कुराई ।

    Gautam ने कहा," Nagin बंद करो ।"

    “ पहले तुम sorry बोलो । “

    Gautam sorry नहीं बोलना चाहता था । पर Nagin देखना उससे भी मुश्किल काम था ।

    “ Sorry “

    “ Good “

    Amrita ने tv off कर दिया । Gautam ने table पे रखे envelope की तरफ point किया । Amrita envelope खोलने के बाद चौंक गयी । Gautam ने उसे पूरी कहानी बताई ।

    Gautam ने कहा," अगर first telegraph का पता लग भी जाये । तो अब किसे पता होगा की उसका tower 13 कहाँ था । फिर ASB कौन सी book है ? ये dead CM कौन था ?”

    Amrita ने कहा," One by one . पहले यह पता लगाते हैं की पहला telegraph कहाँ था ?"

    Amrita की बात सही थी । Gautam ने हाँ में सर हिलाया ।

    “ Amrita , उससे पहले एक cup coffee पिलाओ । “

    “ हमेशा मैं क्यों बनाऊ ।“

    आजकल गुस्सा Gautam की नाक पर रहता था ।

    " Coffee बनाने का women empowerment से क्या लेना देना है ?”

    “ Gautam , मैं भी काम से थक कर आई हूँ । “

    “ Ok. तो तुम ये कहना चाहती हो की मैं काम नहीं करता । “

    “ Gautam , मैं तुम्हारी depressing बातों से तंग आ चुकी हूँ । why can't you be positive in life for a change ? “

    Gautam hurt हो गया ।

    " मेरे setbacks के साथ जी कर देखो । फिर मैं देखता हूँ कि तुम positive कैसे होते हो ?"

    “ तुमने ये ज़िंदगी choose की थी । किसी ने force नहीं किया था ।"

    बोलने के साथ ही Amrita को अहसास हो गया कि उसने गलत चीज बोली है । वह sorry बोलना चाहती थी । पर उसका ego बीच में आ गया ।

    Gautam ने cigarette जलाई । एक कश लिया ।

    " हम दोनो life मेँ failure हैं । मेरी कहानी well known है | दूसरी तुम हो - जो dance करने कि जगह baby-sitting करती हो | यह सोचना भी पागलपन है कि हम कोई puzzle crack कर लेंगे ।

    थोड़ी देर तक चुप्पी छाई रही । “

    “Amrita , अपने घर जाओ । मुझे एक failure की advice नहीं चाहिये । “

    Amrita कि आँखों से आंसू बहने लगे । Failure,baby – sitter | उसने coffee table से अपना bag उठाया । वह तेजी से flat से निकल गयी । उसने रास्ते मेँ अपना चेहरा नीचे कर लिया - ताकि कोई उसे रोता नहीं देखे ।

    Amrita के जाने के बाद Gautam को काफी bad feel हो रहा था । आजकल अक्सर उनके बीच fights होते थे - और लगभग हर समय उसकी ही गलती होती थी । पर वो क्या करता - अक्सर वो jealous और frustrated feel करता था ।

    उसने Quora open किया । Job छोड़ने के वक़्त उसने article लिखा था । उसने उसे पढ़ना शुरू किया ।

    Why I Quit My Job

    शुरू शुरू के दिनों में Job मुझे पसंद था । मेरे पास MNC का tag था । मैं old monk की जगह vodka या wine पी सकता था । पर एक साल काम करने के बाद मैं अपने job को hate करता हूँ।

    मैं आपको इसका reason बताता हूँ । मैं एक programmer हूँ - मेरी designation senior software engineer है । मैं अपनी job में रोज नीचे लिखे काम करता हूँ ।

    • हर दिन नए release और deployment की date XL sheet में डालता ।
    • हर दिन 7 बजे east coast के बंदों के साथ meeting करना
    • डरे हुए customers को शांत करना
    • कोई bug- bug है या नहीं - इसके लिए client के साथ meeting करना
    • Code -जिसमे सिर्फ variable name change होता है - उसे review करना -पता नहीं क्यों ?
    • IT के आते नए box के लिए भीख माँगना ।
    • Meeting Meeting Meeting
    • Email Email Email
    क्या आपको मेरे किसी भी काम में programming की जरुरत दिख रही है ।

    शायद इसपर भी मैं शांत रहता । अगर मेरा stupid manager रोज मेरे कंधे पर हाथ रख कर मुझे emotionally blackmail नहीं करता।

    • तुम अकेले हो जो ये कर सकते हो ।
    • तुम्हारा promotion इस काम पर depend करता है ।
    • यह तुम्हारे सीखने की महान opportunity है ।
    • तुम मेरे छोटे भाई की तरह हो ।
    एक दिन तो हद ही हो गयी । जब मेरे साथ काम कर रही बंदी Preeti D’souza को Star Achiever Award मिला । मैंने मन ही मन उसके project की तरफ contributions की list बनायी :

    1 . मैंने maggi noodle code लिखा - जो किसी की भी समझ में नहीं आया - मेरे भी नहीं

    2 . मैं अपने laptop के आगे कभी नहीं बैठी । हर जगह जाकर गप्पे लड़ाती रही । Actually यह मेरा Requirement gather करने का unique तरीका था ।

    Sanskrit में एक कहावत है जो PreetiD’souza और मेरे manager जैसे लोगों पर ठीक बैठती है ।

    Labhet Siktasu Telama-pi Yatna-Tah-Peerayan

    Gyaan Lav Durvi-dhangnam Naram Brahma-pi Na Ranjayet

    इसका मतलब है -

    बालू से तेल निकालना आसान है । लेकिन स्वयं Lord Bramha भी दिमाग के नाम पर मोटी चमड़ी रखने वालों को नहीं समझा सकते ।

    ऐसे माहौल में मेरे लिए काम करना possible नहीं था । So I quit my job.

    Gautam ने laptop close किया । वह सोच रहा था ।

    3 साल पहले जब उसने job छोड़ा था तो उसके बहुत सारे दोस्त थे । वह अक्सर उसे call करते - उसकी startup के बारे में जानने के लिए । शायद वह लोग अपनी Dream उसके जरिये जीना चाहते थे ।

    फिर धीरे धीरे Gautam अपने काम में काफी busy हो गया । हर social relationship- principle of reciprocity पर based है । अगर आप लोगों को call नहीं करेंगे तो लोग भी आपको call नहीं करेंगे । जब लोग रोज आपको नहीं देखते है - तो वह आपको भूलने लगते हैं । धीरे -धीरे लोगों के phone calls और emails आने बंद हो गये ।

    वैसे भी उसके दोस्त - college pass-out बच्चे नहीं थे - जो हर weekend पर मिल कर दारू पीते। लोगों की शादी हो गयी थी । उनके बच्चे भी थे । उनकी जिंदगी - job,family,car,EMI,flat,loan,promotion - जैसे शब्दों के आजू बाजू घुमती थी । उनके और Gautam की जिंदगी में कुछ भी common नहीं था । और बातें अक्सर common topics पर ही होती हैं ।

    Gautam जानता था की उनकी कोई गलती नहीं है । पर फिर भी उसने Facebook use करना बंद कर दिया । Facebook पर उसके दोस्त अपने बीवियों की photo करते रहते थे- कभी Eiffel Tower के आगे- तो कभी Thames Bridge के ऊपर ।

    आज कल इसकी जिंदगी में दो ही लोग थे - Amrita और JK ।
     
  2. sanjeevini

    sanjeevini New IL'ite

    Messages:
    2
    Likes Received:
    0
    Trophy Points:
    1
    Gender:
    Male
    Raiders of the Labyrinth भूलभुलैया का रहस्य -2

    रात को Amrita को नींद नहीं आ रही थी | वो Gautam से अपनी पहली मुलाकात के बारे में सोच रही थी |

    The Love and the Sex

    Gautam एक दिन अपने startup के बारे मेँ सोचता हुआ अपनी car की तरफ जा रहा था । तभी पीछे से एक आवाज आई ।

    " Excuse me . क्या आपको पता है कि Narajuna Apartments कहाँ है ?"

    उसने देखा । आवाज एक खूबसूरत लड़की की थी । उसने black snooppy t-shirt और jeans पहना था , हाथों में tote bag था । Gautam देखता ही रहा । उसने ज़िंदगी मेँ एक चेहरे पर इतनी खूबसूरती नहीं देखी थी ।

    “Hello . मैने कुछ पूछा ।”

    Gautam का ध्यान टूटा ।

    " हाँ । मेरा apartment nagarjuna apartments के पास ही है । आप चाहे तो मैं आपको वहाँ तक छोड़ दूंगा ।"

    " नहीं । आप सिर्फ directions दे दे । मैं चली जाउंगी ।"

    Gautam उसके साथ रहना चाहता था ।

    “I insist . कोई problem नहीं हैं ।”

    “Thanks. I am Amrita.”

    “Gautam.”

    Car चलाते वक्त Gautam ने उसकी तरफ देखा । उसकी आँखे hazel color की थी - बहुत ही attractive ।

    Amrita ने उससे पूछा,'' what do you do ?"

    " Officially unemployed हूँ। Unofficially entrepreneur बनने की कोशिश कर रहा हूँ ।"

    Amrita मुस्कुराई । Perfect dimples बने ।

    Gautam ने पूछा ," आप Bangalore मेँ नयी हैं , शायद ?"

    “हाँ |”

    “Nagarjuna Complex क्यों जा रही हैं ?”

    “Flat देखने के लिये ।”

    “वहीं क्यों ?”

    " मेरा office वहाँ से पास हैं ।"

    " कहाँ काम करती हैं - आप ?''

    “मैंने outer ring road पर एक BPO join की है ।”

    “और इससे पहले ?”

    Amrita के चेहरे का expression बदला । उसकी smile गायब हो गई ।

    “Nritya Grama मेँ dance instructor थी ।”

    वह Window के बाहर देखने लगी ।

    Gautam ने देखा । Window से आ रही sunlight मेँ उसका चेहरा चमक रहा था । लग रहा था की Golconda Mines के सारे diamonds की चमक एक जगह जमा हो गई है ।

    Gautam ने मन ही मन सोचा - अब समझ मेँ आया कि Kohinoor के लिये इतना खून खराबा क्यों हुआ ।

    Nagarjuna Complex के पास car रुकी ।

    Amrita ने उसकी तरफ देखा ।

    “Thanks.”

    Gautam ने उसके चेहरे की तरफ देखा । उसे पाने के लिये वो कुछ भी कर सकता था ।

    “I love you.”

    Amrita चौंकी ।

    “Hello , मैं तुम्हे जानती भी नहीं ।”

    “ क्या फर्क पड़ता है ।”

    Amrita ने उसे smile दी । मैं - जानती - हूँ - तुम्हारे -सर -मेँ - क्या - चल - रहा - है ।

    Car का दरवाजा जोर से बंद हुआ । Gautam ने ऐसे क्यों बोला उसे भी समझ मेँ नहीं आया । उसने ज़िंदगी मेँ शायद पहली बार भगवान को याद किया ।

    I-BAR

    उसी evening Amrita I-bar मेँ अकेले बैठी पी रही थी । उसने दरवाजे की तरफ देखा । Gautam bar के अंदर आ रहा था ।

    Amrita को गुस्सा आया । दुनिया के सारे bars मेँ से उसे यही आना था । वो उसे पहली मुलाकात मेँ किसी psycho से कम नहीं लगा था ।

    Gautam सीधा चलता हुआ Amrita की table के पास आया ।

    " क्या मैं यहाँ बैठ सकता हूँ ।"

    Amrita ने बस हाँ मेँ सर हिला दिया ।

    “तुम क्या पी रही हो ? “

    “Vodka.”

    Gautam ने waiter की तरफ हाथ हिलाया ।

    “एक large vodka मेरे लिए |”

    फिर वह Amrita की तरफ देख कर मुस्कुराया ।

    “Yaar ,हमारा जरूर कुछ connection है - Morning car मेँ और Evening में यहाँ ।”

    “ऐसा कुछ भी नहीं है ।”

    “तुम इस पे bet लगाओगी ?”

    “मै bet नहीं लगाती ।”

    “ऐसा वो लोग कहते हैं जिनमें confidence नहीं होता ।"

    Amrita को गुस्सा आ गया ।

    “मेरी Evening खराब मत करो । यहाँ और भी बहुत सी लड़कियॉ बैठी है -- उनसे अपना connection fit करो ।"

    Gautam ने अपने दोनों हाथ खड़े किये ।

    “Ok. Chill. Relax.”

    Waiter ने table पर दो large vodka रखे ।

    Gautam ने एक sip लिया ।

    “ये कोई drink है - पहले पता होता तो घर पर ही पी लेता ।”

    Amrita पूरी तरह से irritate हो चुकी थी ।

    “अब तो पता लग गया - घर पर जाकर पी लो ।”

    Gautam ने एक croked smile दी ।

    “100 bucks की bet - अगर यही इससे better drink तुम्हें पिला दूं ।"

    उसने Amrita की तरफ देखते हुए अपनी आँखें roll की ।

    Amrita ने उसकी eyes देखी । Magnetic eyes. कुछ eyes आपको अपनी तरफ खींचते हैं - ये उनमे से एक थी ।

    “लगी bet.”

    Amrita ने हाँ मेँ सर हिलाया ।

    Gautam ने अपनी jacket की pocket से flask निकाला Silver color की flask थी - उसपे skull का photo बना हुआ था ।

    Amrita ने सोचा ," जैसा आदमी वैसा flask.”

    Gautam ने flask से एक खाली glass को भर दिया ।

    “Try it. डरो मत ।”

    Drink red color का था । Amrita ने उसे smell किया । Vodka, pepper और lemon तो जरूर थे । और शायद tomato juice भी । ये शायद उसकी homemade recipe थी ।Amrita ने एक sip लिया | सचमुच बहुत ही बेहतर थी | उसने एक और sip लिया |

    Gautam ने कहा , “तुम हार गयी हो |”

    Amrita ने उसकी तरफ देखा | उसे गुस्सा आया |

    “I-bar का drink ज्यादा better है |”

    Gautam के चेहरे पर उदासी सी छा गयी |उसने अपने Purse से Rs 100 का note निकाला | उसने उस note पर अपना mobile और email लिखा |उसने Amrita को note दिया |

    “ यह note इस बात का proof है की हमारे बीच god ने connection बनाया है | तुम यह note bill के साथ waiter को दे देना |”

    Amrita की curiosity जगी |

    “उससे क्या होगा ?”

    “अगर यही note तुम्हें कहीं और मिल गया तो हमारे बीच connection है वरना नहीं |”

    Gautam खड़ा हुआ |

    “ चलता हूँ | अब तभी मिलेंगे जब यह note तुम्हें दोबारा मिलेगा |”

    Amrita ने उसके जाने के बाद note को देखा | उस पर एक red color का blot था | उसने mobile से note का photo लिया |

    Amrita अगले दो घंटे तक पीती रही | उसने bill के पैसे देते वक़्त वह note waiter को दे दिया |उसने मन ही मन सोचा पीछा छुटा |

    उनकी अगली meeting unexpected थी | दो हप्ते बाद Gautam जब car चलाते हुए घर जा रहा था तो उसने देखा की BDA Complex के पास भीड़ जमा है |ये तभी होता था जब कोई लड़ाई हो रही हो या किसी का accident हो गया हो | Gautam ने car रोकी |

    उसने देखा की Amrita Road पर बैठी हुई है | उसका helmet पैरो के पास गिरा हुआ था | उसकी scooty का अगला wheel twist हो गया था | उसके हाथ पर dirt और blood लगे हुए थे |उसका purse खुला हुआ था |चीज़ें बाहर गिरी हुई थी | Cellphone उससे थोड़ी दूर पर था | उसकी screen टूट चुकी थी |

    Gautam ने cellphone और purse से बाहर गिरी चीज़ों को उठाया | उसने भीड़ में दो लोगो को scooty park करने को कहा |

    Gautam ने कहा , “हम मिल चुके हैं I मैं तुम्हें hospital ले जा रहा हूँ |”

    Amrita ने सिर्फ हां में सर हिलाया | उसका सर अभी भी घूम रहा था |उसने Amrita को उठा कर car में डाला वह तेजी से car चलाता हुआ Green View hospital के emergency gate पर आया |किस्मत से सिर्फ कुछ bruises और bumps थे | कुछ major नहीं हुआ था |

    तीन घंटो के बाद वह वापस BDA Complex पहुंचे |

    Amrita ने कहा , “Thanks. अब मैं scooty से घर चली जाऊंगी |”

    Gautam ने कहा , “Don’t worry. Scooty locked है | तुम्हें घर पहुँचाने के बाद उसे भी ठीक करा कर पहुंचा दूंगा |”

    उसकी कोई जरुरत नहीं ।

    Gautam ने उसकी तरफ देखा । Bruises और bumps के साथ भी वह खूबसूरत दिख रही थी ।

    “डरो मत | पागल हूँ | चोर नहीं ।"

    शाम को Gautam ने Amrita की scooty ठीक कर के उसके घर पहुँचाई ।

    Amrita ने कहा , “ How much do I owe you ?”

    “What for ?”

    “Hospital bill.”

    “अरे यार ठीक हो जाओ । फिर ले लूँगा ।”

    “कम से कम मेरे flat पे चलो ।एक cup coffee पी के जाना ।”

    “तुम शायद कुछ भूल रही हो ।”

    “क्या ?”

    “वह note. जब तक वह तुम्हे नहीं मिलेगा - मैं तुमसे नहीं मिलूंगा ।”

    “R U MAD -ऐसा भी कहीं होता है - क्या ?”

    “I believe in destiny.”

    “U R NUTS.”

    “देखेंगे ।”

    दो हफ्ते बीत चुके थे । फिर Amrita ने Gautam को कही नहीं देखा । वह उसके पैसे वापस करना चाहती थी । पर उसका contact number भी उसके पास नहीं था ।Amrita ने सोचा - अजीब पागल आदमी था ।

    एक दिन M K Ahmed में Amrita Grocery खरीदने गई हुई थी । जब sales girl ने उसे पैसे वापस किये तो उसकी आँखें फटी रह गई ।वही note था । उसे red color का blot याद था । उसने अपने mobile पे देखा - वही number था | उसे यकीन नहीं हुआ |

    उसपे Gautam का mobile और email लिखा हुआ था । Amrita ने call किया ।

    “Hello ! कौन ?”

    “Amrita.”

    “कौन Amrita ?”

    “जिसे तुम hospital ले गए थे ।”

    “Oh ! कैसे याद किया ।”

    “You don’t believe - मुझे वही note आज वापस मिला |”

    “मैने पहले ही कहा था -हमारे बीच connection है ।”

    उस दिन Gautam Amrita के घर पहली बार आया । उन्हें एक दूसरे के साथ समय बिताना अच्छा लगा । इसके बाद वह कई बार मिले | दोस्ती और भी गहरी होती गई । और फिर दोनों में प्यार हो गया । Amrita को Gautam थोड़ा weird - थोड़ा nerdy type - but काफी sweet लगा था ।

    Amrita को इस बात पर 100% यकीन उस दिन हुआ जब Tv पर Titanic देखते वक़्त भी -उसने आँखे Gautam के चेहरे पर ही थी ।

    दिल और दरिया में कोई फर्क नहीं होता - दोनों में लोग डूब जाते हैं । Amrita को कोई शक नहीं था की वो Gautam से प्यार करती थी । पर उसकी Problem ये थी की जिसे वो दुनिया का सबसे बदतमीज लड़का समझी थी - वो उसकी उम्मीद से भी ज्यादा शरीफ निकला । 4 महीने से वो मिल रहे थे पर Kiss से ज्यादा कुछ नहीं हुआ था । अंत में एक दिन Amrita ने decide कर लिया ।

    उसने एक सुबह अपनी trusted razor use की | उस ने vodka के दो large peg लिए ।Nerves settle होने के बाद उसने अपने बाल बनाये । उसने black top और blue skinny jeans पहना । Makeup की कभी जरूरत ही नहीं पड़ी थी

    जब उसकी mom tea ले कर आयी तो Amrita ने मना कर दिया ।

    “मैं आज रात Sandy के घर पर ही रहूँगी। वो बाहर है ।”

    पर Amrita Sandy के घर नहीं गई । Gautam और Amrita दोनों bed पे बैठे थे ।

    Gautam ने पूछा ," कौन सी movie देखोगी ? क्या खाओगी ?”

    दोनों ही सवालो का जवाब ना था |

    Amrita का मन उसे घूंसा मारने और kiss करने को एक साथ किया ।उसे अजीब सा लग रहा था ।वह एक साथ angry और horny feel कर रही थी ।

    Gautam को Amrita के मन में चल रहे तूफान का पता नहीं था ।

    सवाल पूछने के बाद वो TV पर आराम से pogo channel देख रहा था ।

    Gautam ने अपने lips पे Amrita के lips को एक momeent के लिए महसूस किया ।

    Gautam ने Amrita की ओर देखा ,"ये क्या था ?”

    Amrita ने अपने मुँह से bubble gum निकाला ।

    वह हँसी । उसने उसकी ओर देखा । He was tall – he was tan. Damn it.

    “क्या ? तुम्ही तो कहते थे हमारे बीच connection है ।”

    “तो ?”

    Amrita ने धक्का दे कर उसे bed पे गिरा दिया ।

    “तुम्हे पता है क्या करना है । Stupid.”

    उसने passion के साथ Gautam को kiss करना शुरू किया ।

    Even in that moment - वह उससे थोड़ी दूर हटा - उसकी खूबसूरती देखने को । दोनों ने और भी passion के साथ kiss करना शुरू किया

    Amrita ने उससे ज्यादा जिंदगी में किसी को नहीं चाहा था । Sex तो होना ही था |

    Amrita ने अपना top खोला । Gautam के हाथ उसके boobs पे चलने लगे ।

    Amrita ने कहा ,” Twins को नहीं देखना चाहोगे ?”

    Gautam ने bra का पहला hook आसानी से खोल लिया । पर दूसरा नहीं खुल रहा था । He simply ripped the bra off.

    Gautam ने अपने tongue को उसके tits के ऊपर flick किया ।

    He put one hand under her ass – squeezing it gently. उसका दूसरा हाथ G-SPOT की खोज में लगा था । उसे पता था की हाथो से कैसे खेलते हैं । Amrita से control नहीं हुआ । उसके हाथ pant की zip खोलने लगे ।

    “I want your dick.”

    Gautam को उसकी boldness पसंद आयी ।

    जब वो उसका pant खोल रही थी । Gautam ने कहा ,”Socks, हमेशा पहले खोलने चाहिए |”

    “**** off you nerd.”

    वो सही थी । इस game में order important नहीं था । थोड़ी देर में सारे कपडे खुल गए ।

    Amrita ने उसे अपने ऊपर खिंचा ।

    “मेरे पास condom नहीं है ।”

    Amrita ने उसे मन में गाली दी । शाला अब बता रहा है । जब हम पहुँच गए हैं –POINT-OF-NO-RETURN.

    “I want your dick – not condom.”

    उसे उसके कंधो को कस कर पकड़ा | उसके मुँह को अपने tits की तरफ धकेला ।

    “Twins को बराबर प्यार देना । समझे |”

    He gently positioned himself on top of her. She guided him. He got the angle rite. He entered. She was wet. ये एक अच्छा sign था

    उसने gently start किया । धीरे धीरे speed बढ़ाई । जल्द ही दोनों के heartbeat आसमान पे पहुँच गए थे । वह एक दूसरे को ख़ुशी के साथ explore कर रहे थे । दोनों ही आनंद की दौर में दूर तक जाने को तैयार थे ।

    Room was full of moans of pleasure. She was close to coming. She wanted him inside her. She wrapped her legs around his waist. Finally he came. He collapsed one her.

    Amrita ने हाथ उसके सर की तरफ बढे । वह बालों को प्यार से सहलाने लगी । Gautam ने अपनी आँखे खोली ।उसने boobs की तरफ देखा ।

    “Hello Twins.”

    दोनों एक साथ हँसने लगे ।

    Gautam को पता था की वो virgin नहीं है । फिर भी उसने मजे के लिए पूछा ।

    “Are you virgin ?”

    “Depend करता है की तुम किस hole के बारे मैं पूछ रहे हो ?”

    Gautam’s hand moved towards her ass.

    “Should I ?”

    Amrita ने उसके हाथ हटाये ।

    “इसकी virginity मेरे साथ कब्र में जाएगी । So don’t even think.”

    Gautam काफी जोर से हँसा ।

    अगली सुबह वह bedsheet जिस पे - stain of delight था -- को दोनो ने हँसते हुए एक साथ washing machine में डाला ।

    Amrita ने उससे पूछा ,”How was it?”

    उसे किसी जवाब की उम्मीद नहीं थी । He was too cool for that.

    वह फिर से जोर से हंसी ।

    पर Amrita की हँसी ज्यादा देर तक नहीं टिकी। उसकी mom उसे देखते ही समझ गई की वो रात Gautam के यहाँ थी - Sandy के यहाँ नहीं । उसकी mom क्या जिसने भी देखा समझ गया । इसमें उसकी खूबसूरती का कसूर था । उसके skin पे love bits के निशान दूर से ही नजर आ रहे थे ।

    अगले तीन दिनों तक वह घर में और बाहर - round neck sweater - पहन कर ही रही । उसका सबसे ज्यादा गुस्सा Gautam पर निकला । उसने उसे एक week तक touch भी नहीं करने दिया ।
     

Share This Page